एक तरफ आस्था की डगर दूसरी तरफ खतरे की आहट।अक्षय तृतीया के शुभ दिन शुरू हो रही है चारधाम यात्रा…
उत्तराखंड की धरती पर तैनात हैं 6000 से ज़्यादा पुलिसकर्मी, 17 PAC कंपनियां और 10 पैरामिलिट्री यूनिट्स।पहली बार चारधाम यात्रा पर पैरामिलिट्री फोर्स 2000 से ज़्यादा CCTV कैमरों की नज़र और 60 लाख श्रद्धालुओं की उम्मीद के बीच प्रशासन हर हाल में चाहता है।एक भी चूक न हो।सवाल सिर्फ सुरक्षा का नहीं श्रद्धा की परीक्षा का भी है।