उपचुनाव: मिल्कीपुर में ट्रंप कार्ड साबित होंगे ब्राह्मण और यादव वोटर्स, कल है मतदान
जातिगत समीकरणों की बात करें तो मिल्कीपुर में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है। सपा और भाजपा दोनों दलों ने पासी जाति का प्रत्याशी उतारा है। अनुसूचित जाति के मतदाताओं में बंटवारा होने की स्थिति में पिछड़े वर्ग में यादव मतदाता और अगड़ा वोट खासकर ब्राह्मण ट्रंप कार्ड बन सकते हैं। इनका समर्थन पाने के लिए सपा और भाजपा में होड़ है। सियासी प