लखनऊ बार एसोसिएशन का ऐतिहासिक डिजिटल कदम ! अब सेवाएं होंगी पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी
लखनऊ, 18 जुलाई 2025 – लखनऊ के विधिक क्षेत्र में आज इतिहास रच दिया गया जब लखनऊ बार एसोसिएशन ने आधिकारिक रूप से अपनी नई वेबसाइट और डिजिटल सेवाओं का शुभारंभ किया। यह पहल भारत में बार एसोसिएशनों के लिए एक उदाहरण बन गई है, जिसमें परंपरागत वकालत को डिजिटल युग से जोड़ने का साहसिक और दूरदर्शी कदम उठाया गया है।