फिर शतक में अड़ंगा बने हार्दिक पांड्या, सामने थे शुभमन गिल, भड़के फैंस
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 248 रनों का टारगेट दिया था। भारत बल्लेबाज़ी कर रहा था और स्कोर था 225 रनों पर 5 विकेट। शुभम गिल 83 रनों की बेहतरीन पारी खेल रहे थे। तभी पांचवां विकेट गिरता है और हार्दिक पंडया बल्लेबाज़ी करने आते हैं। अब शुभमन गिल को अपना शतक बनाने के लिए 17 रनो की जरूरत थी।