प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ के पीछे रची गई थी साजिश? साजिश का ऐंगल तलाश रही है STF
यह भी बताया जा रहा है कि जब जांच शुरू हुई तो कई मोबाइल नंबर भगदड़ के बाद से ही बंद हैं। इससे एसटीएफ का शक साजिश की तरफ और गहरा रहा है। इधर, महाकुंभ मेला एरिया में बने कमांड एंड कंट्रोल रूम के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। इनके जरिए संदिग्धों की तलाश हो रही है। . फेस रिकग्निशन ऐप की इसमें मदद ली जा रही है।