Latest

कानपुर तैयार है उड़ान भरने को 20,656 करोड़ की रफ्तार के साथ, मिल सकती है विकास की सबसे बड़ी सौगात।

Editor : Anjali Mishra | 22 May, 2025

मोदी का मिशन कानपुर, मेट्रो से मेगा प्लांट तक, आएगा बदलाव?

कानपुर तैयार है उड़ान भरने को 20,656 करोड़ की रफ्तार के साथ, मिल सकती है विकास की सबसे बड़ी सौगात।

Source or Copyright Disclaimer


सायरन बज रहे हैं,तैयारियां तेज़ हैं और कानपुर एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है। एक अधूरी कहानी फिर से लिखी जाने वाली है, जिसका अंत अब विकास की बुलंदियों पर होगा। 30 मई को शहर को मिल सकती है वो सौगात, जिसका इंतजार हर आंखें महीनों से कर रही थीं। मेट्रो की रफ्तार, पावर प्लांट्स की गूंज और 20,656 करोड़ की योजनाएं सब कुछ दांव पर है। लेकिन इस बार सिर्फ उद्घाटन नहीं होगा| ये कानपुर के भविष्य की नींव रखने का वक्त है।

तो क्या पीएम मोदी 30 मई को देंगे इस सपने को हरी झंडी? जवाब वक्त के करीब आता जा रहा है|


PM मोदी 30 मई को आ सकते हैं कानपुर, 20,656 करोड़ की विकास परियोजनाएं होंगी लॉन्च, तैयारी तेज

कानपुर में एक बार फिर बड़ा मौका दस्तक दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 30 मई को संभावित आगमन लगभग तय हो गया है। जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और आयोजन की तैयारियों में तेजी आ गई है।

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के चलते यात्रा टली गई थी।

गौरतलब है कि पीएम मोदी को 24 अप्रैल को शहर में आना था और 20,656 करोड़ रुपये की 11 बड़ी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना था। लेकिन उससे ठीक दो दिन पहले कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण दौरा रद्द करना पड़ा था। अब इन योजनाओं को दोबारा अंतिम रूप देने का सिलसिला शुरू हो गया है।


कानपुर मेट्रो से लेकर पावर प्लांट तक, विकास की रफ्तार तेज जो परियोजनाएं पीएम मोदी के हाथों लोकार्पण-शिलान्यास के लिए प्रस्तावित हैं, उनमें शामिल हैं:


घाटमपुर तापीय विद्युत परियोजना (9,338 करोड़ रुपये, 660 मेगावाट)

पनकी तापीय विस्तार परियोजना (8,305 करोड़ रुपये, 660 मेगावाट),

चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो (2,120 करोड़ रुपये)

बिनगवां में टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट (296.33 करोड़ रुपये)

नौबस्ता में 100 बेड का अस्पताल (44.44 करोड़ रुपये)

पनकी रोड और पावर हाउस रेलवे क्रासिंग पर दो फ्लाईओवर (कुल 65.57 करोड़ रुपये)

टौंस-नर्वल-अखरी मार्ग का चौड़ीकरण (24.15 करोड़ रुपये)

ग्रेटर नोएडा में दो 132 केवी विद्युत उपकेंद्र (32.2 करोड़ रुपये)

मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेलवे ट्रैक भी संभावित


प्रधानमंत्री के दौरे में एक नई योजना और जुड़ सकती है। 1,115 करोड़ रुपये का मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड रेलवे ट्रैक। सांसद रमेश अवस्थी ने इसके लिए पीएमओ को पत्र लिखा था। यदि मंजूरी मिली, तो यह भी शिलान्यास सूची में शामिल हो सकती है।भाजपा में जोश, 50 हजार की भीड़ जुटाने की तैयारी।प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार पीएम मोदी शहर आ रहे हैं, इसलिए राजनीतिक स्तर पर भी खास तैयारियां हो रही हैं।भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए यह गर्व का अवसर है।

23 मई को होगी बड़ी तैयारी बैठक नौबस्ता स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में 23 मई को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी प्रदेश व क्षेत्रीय पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक, महापौर व अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। इसमें आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियों और जिम्मेदारियों का बंटवारा किया जाएगा।


शहर को मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है।अगर सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार होता है, तो माह के अंत तक कानपुरवासी IIT से घंटाघर तक मेट्रो में सफर का लुत्फ उठा सकते हैं।सीएसए मैदान पर भव्य जनसभा होगी।पीएम मोदी का कार्यक्रम सीएसए मैदान में होने की संभावना है, जहां करीब 50 हजार लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, लाभार्थियों का सम्मान और मेट्रो में भ्रमण भी पीएम कार्यक्रम का हिस्सा हो सकता है।

अब निगाहें पीएमओ की मुहर पर हालांकि, अंतिम कार्यक्रम में शामिल परियोजनाओं की सूची प्रधानमंत्री कार्यालय की स्वीकृति पर निर्भर करेगी। कुछ योजनाएं घट या बढ़ भी सकती हैं।कुल मिलाकर, 30 मई को कानपुर में विकास की नई कहानी लिखे जाने की पूरी तैयारी है।तो अब सारी निगाहें टिकी हैं 30 मई पर जब कानपुर विकास की नई ऊंचाइयों की ओर कदम बढ़ा सकता है। अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह दौरा तय होता है, तो न सिर्फ शहर को मिलेगी मेट्रो, पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर की सौगात, बल्कि एक नया आत्मविश्वास भी। यह सिर्फ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास नहीं होगा, बल्कि कानपुर के भविष्य की नींव रखी जाएगी। अब इंतजार है सिर्फ उस हरी झंडी का, जो शहर की रफ्तार को नई दिशा दे देगी।

Made with Love Develop India Online Logo